Sagar-सानौधा मामले में 150 लोगों पर एफआईआर, 8 को भेजा जेल, पुलिस का तीसरे दिन भी गांव में डेरा
सागर जिले के बहुचर्चित सानौधा मामले में आरोपी लड़के को जेल भेज दिया गया तो दूसरी तरफ उसके मकान दुकान में आगजनी तोड़फोड़ और पथराव करने वाले गांव के सात नामजद और अन्य 150 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है, पुलिस ने इस मामले में तीन आगजनी और एक पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज किया है इन चारों मामलों में बिट्टू राजा का नाम कॉमन मैन के रूप में शामिल है, इनके अलावा राजेंद्र सिंह, स्वप्निल सिंह, अभिजीत सिंह, संजू उपाध्याय, नारायण शुक्ला और राजा विश्वकर्मा के नाम हैं जिन्हें रविवार को कोर्ट को पेश कर जेल भेज दिया गया,
इधर पटेल समाज के लोग भी सामने आए हैं और उनका कहना है कि गांव के जिन लोगों को पुलिस ने उठाया है वह सभी निर्दोष है क्योंकि 10 गांव के लोग आए थे पर हमारे गांव के जो लोग थे वह तो बीच बचाव कर रहे थे पुलिस ने बचाने वालों को ही मुजरिम बना दिया है, इसके साथ ही लड़की पक्ष को सुरक्षा देने की भी मांग की है उनका कहना है कि हमारा घर गांव से 2 किलोमीटर दूर है पिछली रात यहां पर गाड़ियां घूमती रही इसकी पुलिस को भी जानकारी दी थी
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि ग्वालियर से आरोपी और लड़की की बरामदगी की गई है. लड़की के बयान लिए गए जिसमें उसने 3 साल से अनश के संपर्क में होने की बात कही. नाबालिगी में उसके साथ रेप की बात भी सामने आई है. लड़की के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर लड़की का जो वीडियो चल रहा है, उसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. यह कब-किसने, कहां और किन परिस्थितियों में बनाया, इसकी जानकारी नहीं है. इस पूरे मामले में जांच चल रही है.