iPhone से चला रहा था IPL सट्टेबाजी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई कर सामग्री सहित नगदी की जब्त
एमपी के नरसिंहपुर पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर करेली थाना पुलिस ने कोदसा गांव में दबिश दी, जहां शुभम उर्फ़ गोलू पटेल अपने घर से सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने मौके से सामग्री जब्त की है। एक एलईडी टीवी, दो मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन।
वहीं दूसरी ओर, कोतवाली पुलिस ने नरसिंहपुर में आईपीएल सट्टा चला रहे शुभम कटारे को पकड़ा है। उसके पास से सामग्री बरामद की गई है। 1720 रुपये नगद, एक आईफोन, एक डायरी जिसमें करीब एक लाख रुपये का हिसाब दर्ज है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि सट्टेबाजी के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
नरसिंहपुर पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सट्टेबाजी से दूर रहें और इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।