बांदकपुर से घर लौट रही बोलेरो नदी में गिरी, आठ श्रद्धालुओं के साथ बड़ी अनहोनी, मुख्यमंत्री ने दुख जताया
एमपी के दमोह जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रसिद्ध बांदकपुर तीर्थ क्षेत्र से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें दुखद आठ लोगों की मौके पर ही जान चली गई जबकि पांच लोग घायल हैं जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर रेफर किया गया है, काल कल्वित हुए लोगों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे हैं।
हादसा दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के महादेव घाट पर हुआ यहां बने नदी के पुल से बुलेरो गाड़ी नीचे गिर गई। इस गाड़ी में जबलपुर जिले के पोंडी गाँव के लोग सवार थे जो कि दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर से दर्शन करके अपने गांव वापस जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया जिसमे 6 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। दमोह में दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर के मुताबिक हादसे की जाँच की जा रही है। वही एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक फिलहाल घायलों को लेकर पुलिस जबलपुर साथ गई है।
हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है और जान गंवाने वाले लोगों को दो लाख और घायलों को 50-50000 की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है