Sagar - लाखों रुपए लेकर भागे युवक को कोर्ट ने भेजा जेल, 6 साल से चल रहा था फरार | sagar tv news |
सागर जिले के गढ़ाकोटा में सहारा एजेंट के रूप में काम करने वाले एक युवक ने करीब 20 लोगों से 30 लाख रुपए लेकर भाग गया था वह पिछले 6 साल से फरार चल रहा था लेकिन पैसे लेने के बदले उसने चेक दिए थे इन्हीं चेक के बाउंस होने के मामले में सुलभ जैन संधेलिया कोर्ट में पेश हुआ था जिसमें एक मामले में उसे जमानत मिली लेकिन दूसरे मामले में जेल भेज दिया गया, वहीं शुभम की गढ़ाकोटा में वापसी होने के बाद वह लोग भी सक्रिय हो गए हैं जिन्हें वह चेक थमा कर पैसे लेकर भाग गया था बताया जाता है कि यह युवक 2019 से रायपुर में था
जानकारी के अनुसार चेक बाउंस में फरार आरोपी ने बुधवार कि सुबह न्यायालय में समर्पण कर जमानत आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमे आरोपी को जमानत मिल गई थी लेकिन एक अन्य चेक बाउंस के मामले में जिसमे आरोपी फरार एवं स्थाई वारंटी था को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। सुलभ जैन साधेलिया द्वारा गढाकोटा नगर के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों से लाखों रूपए चैक देकर पैसा लिया ओर रायपुर भाग गया था। जिसके खिलाफ गढाकोटा व्यवहार न्यायालय में चैक बाउंस के मामले चल रहे हैं।