Sagar -नरवाई जलाने के दौरान खेत में बने मकान में भीषण आग, और फिर भूसा, पाइप, ट्राली, ट्रैक्टर, थ्रेसर में आग
सागर जिले के खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के बांदरी बछऊ गांव में नरवाई जलाने के दौरान खेत में बने मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से कृषि से संबंधित सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। प्रशासन द्वारा नरवाई में आग लगाने पर रोक लगाने के बाद भी किसानों द्वारा नरवाई में आग लगाई जा रही है। नरवाई में आग लगाने से कई प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे ही बांदरी बछऊ गांव में खेतों में किसी ने नरवाई जलाने आग लगा दी, जिससे परसराम अवस्थी के मकान में आग लग गई।
आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी। जिसमें मौके पर पहुंची एक फायर ब्रिगेड में पानी का पाइप फट गया, फिर दूसरी फायर ब्रिगेड आई तब जाकर ग्रामीणों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया। आग से भूसा, पाइप, ट्राली, ट्रैक्टर, थ्रेसर में आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग की घटना से पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही है। नरवाई जलाने से न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि इससे आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। प्रशासन को नरवाई जलाने पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।