Sagar- बैंक वालो ने किसान के खाते से हड़पे फसल बीमा के पैसे, पुलिस में शिकायत
सागर जिले के शाहपुर नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न केवल बैंकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि एक ईमानदार किसान की पीड़ा को भी उजागर कर दिया. किसान सुनील कुमार जैन का आरोप है कि यूनियन बैंक ने उनके नाम पर बीमा की राशि किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दी और जब उन्होंने शिकायत की, तो उन्हें ही धमका कर भगा दिया गया.
सुनील, जो शाहपुर के रहने वाले हैं, 2020 में अपने खेतों के लिए फसल बीमा कराया था. उनके अकाउंट से बीमा के लिए ₹917 और ₹389 की रकम काटी भी गई. दुर्भाग्यवश, उस साल उनकी फसल को भारी नुकसान हुआ. जब आसपास के किसानों को बीमा की राशि मिलनी शुरू हुई, तो सुनील ने अपने खाते की जांच की, लेकिन उनके खाते में कोई राशि नहीं आई थी.
2022 में उन्होंने यह मामला उपभोक्ता फोरम में उठाया. जब फोरम ने बीमा कंपनी से जानकारी मांगी, तब खुलासा हुआ कि बीमा की ₹80,000 राशि सुनील के नाम नाम पर बनाए गए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. बीमा कंपनी ने अकाउंट नंबर सहित विवरण प्रस्तुत किए जिससे साफ हुआ कि नाम और विवरण किसान का था लेकिन अकाउंट नंबर किसी और का था.
सुनील जब यह लेकर यूनियन बैंक पहुंचे, तो उन्हें मैनेजर ने यह कहकर झाड़ दिया कि जो करना है कर लो, पैसा नहीं मिलेगा. अपमानित और निराश सुनील अब इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा.
जब बैंक मैनेजर राजेश आमगा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है और उनकी ओर से वकील शैलेंद्र बजाज इसे देख रहे हैं