सागर- राहतगढ़ में कैंडल मार्च, पहलगाम हमले के विरोध में श्रद्धांजलि दी गई | sagar tv news |
सागर जिले के राहतगढ़ में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया और श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले में जो पूछ-पूछ कर हिंदुओं की हत्या की गई थी, उसके विरोध में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास पहुंचकर पहले श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी मृत आत्मा को भगवान अपने चरणों में शरण दें। इसके बाद नगर में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि आतंकवादियों को ऐसी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए कि उनकी सात पीढ़ी भी कुछ करने से पहले सोचे। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है और सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।