सागर-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मुस्लिम समाज ने निकाला कैंडल मार्च कही बड़ी बात | sagar tv news |
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले के विरोध में सागर में मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़कों पर आकर एकजुटता दिखाई। गुरुवार शाम सागर में मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवारी इलाके से आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। मुस्लिम समाज के लोग शुक्रवारी मस्जिद से कैंडल हाथों में लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कीर्ति स्तंभ तिराहे पर पहुंचे। यहां आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और घटना में शामिल आतंकियों को फांसी देने की मांग की गई।
शुक्रवारी मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोषों पर आतंकियों द्वारा गोलियां चलाई गई। वह बेहद ही निंदनीय है और पड़ोसी देश पाकिस्तान की कायराना हरकत है जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है। समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस घटना में शामिल आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़कर ऐसी सजा दी जाए जो देश में सदियों तक याद रखी जाए। बहरहाल पहलगाम की घटना के बाद पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है और केंद्र सरकार जल्द से जल्द घटना में शामिल आतंकियों पर कार्यवाही की बात कर रही है।