सागर- बीना में समर्थन मूल्य केंद्रों पर हंगामा, किसानों ने लगाया जाम
सागर जिले के बीना में समर्थन मूल्य केंद्रों पर हमाल किसानों से 20 से 25 किलो तक दाने ले रहे थे, जिससे किसान परेशान थे। इसका विरोध किसान जता रहे थे और एसडीएम ने भी हमालों को दाने न देने की बात कही थी। इसके बाद जब किसानों ने दाने नहीं दिए, तो हमालों ने तौल नहीं की। किसानों ने बीना के बिहरना खरीदी केंद्र के बाहर भानगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार हमाल किसानों की उपज की तौल करने के बाद जमीन पर डले कई किलो दाने रख लेते थे, जिस पर किसानों ने आपत्ति जताई थी और एसडीएम ने भी हमालों को सख्त हिदायत दी थी।
एसडीएम विजय डेहरिया मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटा बाद जाम को खुलवाया। उन्होंने समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान से दाने न लिए जाएं। हमाल तुलावटी मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसका निराकरण भी समिति प्रबंधकों से करने के लिए कहा है। एसडीएम ने समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे किसानों से किसी भी तरह के दाने न लें और तौल में पारदर्शिता बरतें। एसडीएम ने बताया कि कुछ किसान ऐसे भी पहुंच रहे हैं जिनके स्लॉट बुक नहीं हैं और वह उपज बेचने पहुंच रहे हैं, जिससे विवाद की स्थिति बनती है। एसडीएम ने किसानों से अपील की है कि वे नियमानुसार तौल कराएं और समर्थन मूल्य केंद्रों पर आने से पहले अपने स्लॉट बुक कराएं। एसडीएम ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देंगे।