Sagar - सागर महाबंद का कैसा है असर, शहर वासी क्या बोले सुनिए | sagar tv news |
मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला होने के बाद पूरा देश गुस्से में है और मोदी सरकार से वह इन आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने की उम्मीद लगाए बैठा है देश का एक-एक नागरिक घटना का विरोध कर रहा है और सरकार तक इसका संदेश जाए इसके लिए अलग-अलग अंदाज में मैसेज भेज रहा है सागर में शुक्रवार को बंद का व्यापक असर दिखाई दिया, जहां सराफा बाजार से लेकर कट रहा तीन बत्ती निगम मार्केट सिंधी मार्केट सब्जी मंडी गल्ला मंडी सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार पूरी तरह से बंद है, केवल फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले इक्का दुक्का ही दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार का इसी से गुजारा चलता है
इधर सिविल लाइन गोपालगंज परकोटा तिली भगवानगंज बड़ा बाजार मोती नगर हर तरफ लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर घटना में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है लोगों का कहना है की क्रिया की प्रतिक्रिया होनी चाहिए और हम लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर ऐसा करेंगे ताकि यह आतंकी कभी इस तरह की घटनाओं को करने के बारे में सोच भी ना पाएंगे