सागर-स्कूल संचालक की मनमानी से परेशान हुए लोग, स्कूल के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन
सागर जिले के खुरई के बीना रोड स्थित होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी के समय कॉलोनी तरफ बने स्कूल के गेट के बाहर खड़े बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों की वजह महिला न्यायाधीश की कार फंस गई। जिसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ा। निजी स्कूलों की मनमानी के कारण अभिभावकों को तो परेशान होना ही पड़ रहा है, साथ ही साथ आम लोगों के अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल की छुट्टी के समय बड़ी संख्या में अभिभावक बाइक से अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल आते हैं। स्कूल के मेन गेट के अलावा कॉलोनी तरफ भी गेट लगा हुआ है। गेट के बाहर अभिभावक बेतरतीब तरीके से बाइक खड़ी कर देते हैं। जिस कारण से कॉलोनी में आने-जाने वाले लोग काफी परेशान हैं।
कॉलोनी के लोगों ने कई बार आपत्ति भी ली है, लेकिन स्कूल संचालक की मनमानी के आगे किसी की नहीं चल रही है। ऐसे ही कॉलोनी से अपनी कार से निकल रही महिला न्यायाधीश की कार बेतरतीब तरीके से खड़ी बाइकों की वजह से फंस गई। महिला न्यायाधीश को अपनी कार से बाहर निकलना पड़ा और लोगों से कहना पड़ा, तब कहीं जाकर उनकी कार निकल सकी। जब महिला न्यायाधीश को परेशान होना पड़ा, तो आम लोगों का क्या हाल होता होगा।
स्कूल की छुट्टी के समय कॉलोनी की तरफ बने गेट पर खड़े वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बनती है। स्कूल संचालक की मनमानी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी तरफ के गेट को न खोला जाए, मेन गेट से ही आना-जाना किया जाए। इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी और जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी। स्कूल संचालक को लोगों की परेशानी को समझना चाहिए और कॉलोनी तरफ के गेट को बंद करना चाहिए।