Sagar - घर से लापता युवक खेत में मिला, परिजनों ने जताई बड़ी अनहोनी की आशंका
सागर जिले के बंडा विधानसभा के विनायक थाना क्षेत्र के ग्राम उजनेठी में शनिवार सुबह खेत में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान राजा लोधी (25) पिता हाकम सिंह लोधी, निवासी डिलोना के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की मर्डर की आशंका जताई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
टीआई भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक राजा शुक्रवार रात करीब 8 बजे बंडा से लौटकर घर आया था। इसके बाद वह खेत की ओर गया लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद तलाश के दौरान युवक का शव उजनेठी गांव के एक खेत में पड़ा मिला।
सूचना मिलते ही विनायका थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। परिजनों ने युवक की मर्डर की आशंका जताई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और जल्द ही जान जाने के कारणों का स्पष्ट खुलासा करेंगे।