Sagar -लापता युवक इस हाल में मिला, परिजनों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
Sagar -लापता युवक इस हाल में मिला, परिजनों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
सागर जिले के बंडा के तहत आने वाले उजनेठी गांव में एक युवक की डेड बॉडी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इस घटना में मर्डर की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों ने बरा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वहीं पुलिस का कहना था की पोस्टमॉर्डम के बाद आगे की कार्रवाही की जायेगी।
इसके साथ ही पुलिस पैनल में पोस्टमॉर्डम कराने के लिए भी राजी थी। खबर लिखे जाने तक करीब ढाई घंटे से जाम लगा हुआ था। वहीं मौके पर एस डी ओ पी शिखा सोनी, तहसीलदार महेंद्र चौहान, थाना प्रभारी बंडा जे पी ठाकुर, थाना प्रभारी बहरोल धर्मेंद्र सिंह, थाना प्रभारी बिनैका भूपेंद्र विश्वकर्मा, थाना प्रभारी बरायठा मकसूद अली सहित पुलिस बल मौजूद था नेशनल हाईवे पर जाम होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है,
जानकारी के अनुसार डिलौना निवासी राजा लोधी की गुमशुदगी की रिपोर्ट शनिवार सुबह थाने में दर्ज कराई गई थी और शनिवार ko ही ग्राम उजनेठी के खेत में राजा लोधी का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलने पर करीब 10 बजे घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के साथ ही साक्ष्य एकत्र किए गए। वहीं परिजनों की मांग पर मौके पर एफ एस एल और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुँची। वहीं शव के पास सेल्फास की गोलियां भी मिली थी।