Sagar- नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ 80 FIR, ढाई लाख का जुर्माना
सागर जिले में नरवाई जलाने की घटनाये हर दिन बढ़ती जा रही है अब तक 1280 आगजनी की घटनाएं रिकॉर्ड की जा चुकी है, हालांकि फसल कटाई के बाद खेत में खड़ी नरवाई जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, कलेक्टर ने नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया है। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नरवाई जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक जिले में 80 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। साथ ही अलग-अलग मामलों में किसानों पर ढाई लाख रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है
कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि नरवाई जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है और फॉरेस्ट फायर या अग्नि दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। किसानों को नरवाई नहीं जलाकर उसके विकल्प पर काम करने की जरूरत है।
नरवाई जलाने पर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार ऐसी घटनाओं पर नजर रखें। यदि कोई नरवाई जलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाए।
कलेक्टर के अनुसार जिले में नरवाई जलाने के मामलों में अब तक 80 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 15 एफआईआर बीना में कराई गई हैं। जुर्माना भी 1 लाख 6 हजार 500 का लगाया गया है।