स्कॉर्पियो हादसा - गाय को बचाने में पलटी कार, 100 फीट तक घिसटी
MP के शिवपुरी में एक भयानक हादसा सामने आया, जिसमें गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पलट गई और सड़क पर 100 फीट तक घिसटती चली गई! यह दर्दनाक घटना मंगलवार दोपहर नेशनल हाईवे-46 पर हुई, जब इंदौर से आगरा जा रहे दो लोग अचानक गाय को बचाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ने की कोशिश करते हैं, और गाड़ी पलट जाती है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सड़क पर घिसटते हुए गिर पड़ी, लेकिन कार में फंसे दोनों लोग किसी तरह बच गए। ढाबे के कर्मचारियों ने तेजी से दौड़कर कार के पास पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। हादसे की तस्वीरें ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिससे यह घटना और भी डरावनी लगती है।
घायलों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ने पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ये लोग मड़ीखेड़ा डेम की नल-जल योजना से जुड़े हुए हैं। क्या ये हादसा सिर्फ एक संयोग था, या फिर इसमें कुछ और था? सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत के अनुसार, घायलों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दोनों व्यक्ति मड़ीखेड़ा डेम की नल-जल योजना का काम देखते हैं।