Sagar - पूरे गांव से लाखों की ठगी कर भागी चिट फंड कंपनी, ग्रामीण पहुंचे थाने | sagar tv news |
सागर जिले के जैसीनगर में भोले -भाले लोगों को लुभावने स्कीम के जाल में फंसा कर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है,यह कारनामा एलजेसीसी नामक चिटफंड कंपनी ने किया।
इस कंपनी के एजेंटो ने जैसीनगर के लगभग सैकड़ो लोगों को जोड़ा एफडी और बांड के नाम पर रुपए जमा करवाए एक साल तक तो वह लोगों के जमा रुपए देते रहे इसमें लालच में आकर इस कंपनी में कई अन्य लोगों ने भी अपने रुपए जमा करना शुरू कर दिए और अब जब जमा रुपए निकालने की बारी आई तो कंपनी के एजेंट आजकल आजकल कर लगभग 6 महीने से अधिक का समय हो गया इसके बाद लोगों को धोखाधड़ी का शक हुआ तो जैसीनगर के लगभग 50 से अधिक लोग इकट्ठा होकर जैसीनगर थाना पहुंचे जहां थाने में शिकायती आवेदन दिया है
जैसीनगर थाने में बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे ग्रामीणों के आरोप है कि उन्होंने एलजेसीसी कंपनी के एजेंट पप्पू पटेल,भारती नामदेव,वीरेंद्र पटेल, दीपक रैकवार,शिवम पटेल जो कि हम लोगों के घरों,दुकानों पर आकर डेली कलेक्शन का काम करते थे हमारी पालसी की अवधि पूर्ण होने के बाद जब भुगतान की बारी आई तो यह टाल मटोल करने लगे और इस तरह 6 महीने से अधिक का समय हो गया, हम लोगों की अब जमा पूंजी वापस नहीं कर रहे
कई लोगों का कहना है कि उन्हें दवाई के लिए, शादी के लिए या बच्चों की पढ़ाई के लिए रुपए की जरूरत है लेकिन एलसीसी कंपनी हम लोगों के पैसे वापस नहीं कर रही उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कंपनी और उनके एजेंटो पर खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों मे एलजेसीसी कंपनी के इसी तरह धोखाधड़ी के मामले पहले भी सामने आते रहे और कई मामलों में प्रशासन ने कंपनी पर कार्यवाही भी की है,बताया जाता है जिस जिले में इस कंपनी पर कार्रवाई होती है तो दूसरे जिले में नाम बदलकर फिर अपना कारोबार संचालित करने लगती,है शहरी इलाकों के बाद यह चिटफंड कंपनी ग्रामीण अंचलों में भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रही है