Sagar-शादी में कहासुनी से थप्पड़ तक,फिर बदला लेने कर दी बड़ी अनहोनी, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में हुए कत्ल का खुलासा हो गया, जहां शादी समारोह के दौरान पिठौरिया निवासी दो युवक आपस में उलझ गए थे दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि शरद तिवारी ने बंटी रजक को बांदरी में पिठौरिया रोड पर थप्पड़ मार दिए। घटना से बंटी रजक और उसके साथी विनोद रजक और देवेंद्र रैकवार गुस्से में आ गए।
पुलिस के अनुसार उन्होंने मिलकर शरद तिवारी का मर्डर करने की साजिश रची। योजना के तहत उन्होंने शरद तिवारी को पकड़ा और उस पर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में शरद तिवारी की मौके पर ही दम तोड़ दिया , घटना के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। उन्होंने मृतक को एक पिकअप वाहन में रखा और उसे नीचे फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रात में बांदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी गजेंद्र बुंदेला ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों बंटी रजक, विनोद रजक और देवेंद्र रैकवार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। एक मामूली विवाद में हुई इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,
बांदरी-जरूआखेड़ा रोड पर मृतक के परिजन ने चक्काजाम कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा देकर स्थिति को सामान्य कराया था