Sagar-मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक, साउंड सिस्टम और सुरक्षा को लेकर दिए सख्त दिशा-निर्देश
सागर जिले के खुरई शहरी थाना परिसर में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मैरिज गार्डन संचालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा और ग्रामीण थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने संचालकों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। थाना प्रभारियों ने मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों को स्पष्ट किया कि रात दस बजे के बाद कोई भी साउंड सिस्टम नहीं चलेगा। निर्देशों के मुताबिक, निर्धारित समय के बाद साउंड सिस्टम चलते पाए जाने पर कोलाहल अधिनियम के तहत साउंड जब्त कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
जिन मैरिज गार्डन में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, गार्डन में वॉलिंटियर तैनात करने और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सख्त हिदायत दी गई है। थाना प्रभारियों ने कहा कि शादी समारोह में आने वाले मेहमानों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए और महंगे जेवरातों को संभालकर रखें। बारात निकालते समय यातायात बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखने की अपील की गई। थाना प्रभारियों ने कहा कि शादी का उत्साह मनाएं लेकिन यह भी सुनिश्चित करें कि आमजन को कोई परेशानी न हो।