Sagar- लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में शामिल हुए मंत्री, बोले- बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रहीं
सागर में जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। उन्होंने पोषण मेले का अवलोकन किया। लोगों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई। मंत्री राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां वरदान होती हैं अभिशाप नहीं, बेटियों को आगे बढ़ाएं।
पहले हमारी बेटियां जब जन्म लेती थीं, तब उनको अभिशाप माना जाता था। लेकिन अब सरकार द्वारा किए गए प्रयास और जागरूकता के कारण हमारी बेटियां वरदान बन गई हैं। आज बेटियां जहां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं, वहीं सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर रही हैं।
इसी प्रकार हमारी बेटियां कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नासा, इसरो सहित अन्य शासकीय व अशासकीय संस्थानों में बड़े-बड़े पदों पर पुरुषों के बराबर कार्य कर रही हैं। सागर जिले की 1 लाख 68 हजार बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बन गई हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार बेटियों के जन्म में से लेकर उनके विवाह तक के लिए निश्चित राशि उपलब्ध कराती है।
सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि बेटियां हैं तो कल है। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं और उनको आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिलाएं, जिससे कि वह अपना कार्य पूरी निर्भयता के साथ कर सकें। उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।