दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका और फिर हुई बड़ी कहासुनी
एमपी के देवास जिले के सोनकच्छ के ग्राम दुदलाई में एक बारात के दौरान दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका और मारपीट की। इस घटना के बाद परिजन शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस घटना के विरोध में बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बारात वापस निकालने को लेकर भी गुहार लगाई।
पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस टीम के साथ ही दूल्हे को उस मंदिर में ले जाया जाएगा जहां वह जाना चाहते हैं। इसके अलावा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामवासियों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि दूल्हे को सुरक्षित रूप से बारात निकालने दिया जाए।