MP :Girls Hostel के प्राइवेसी उल्लंघन का मामला, Video बनाकर Boyfriend को भेजती थी छात्रा, Jabalpur IIITDM की घटना
MP के जबलपुर के ट्रिपल आई टी डी एम (IIITDM) गर्ल्स हॉस्टल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे कैंपस में हड़कंप मचा दिया है। एक छात्रा पर आरोप है कि वह पिछले दो सालों से अपनी हॉस्टल की सहेलियों के नहाते वक्त गुप्त रूप से वीडियो बना रही थी और उन्हें दिल्ली में रहने वाले अपने एक दोस्त को भेज रही थी। मामला तब फूटा, जब एक सीनियर छात्रा ने उसे रंगे हाथों वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया।
घटना सरस्वती छात्रावास की है, जहां बीटेक की फाइनल ईयर की छात्रा बाथरूम में थी। तभी एक जूनियर छात्रा चोरी-छिपे उसका वीडियो बना रही थी। जब सीनियर ने कैमरा देखा, तो तुरंत हंगामा मच गया। छात्राएं थाने पहुंचीं और पूरे कैंपस में तनाव फैल गया। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है। उसे अस्थायी रूप से गेस्ट हाउस में रखा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वही जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्रा यह हरकत पिछले दो सालो से कर रही थी और वीडियो किसी ‘दोस्त’ को भेजा करती थी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह दोस्त कौन है और क्या छात्रा किसी अश्लील वीडियो रैकेट से जुड़ी हुई है।
घटना ने संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज प्रशासन अब गर्ल्स हॉस्टल में निगरानी और कड़ी करने की बात कह रहा है जबकि छात्राओं में डर और गुस्सा है, वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि इस घिनौने काम में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। गर्ल्स हॉस्टल में सामने आई इस घटना ने पूरे संस्थान को हिला कर रख दिया है।