MP न्यूज़ छिंदवाड़ा: खेत के खुले कुएं में गिरा बाघ, वन विभाग ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
एमपी में एक कुए से दहाड़ने ने आवाज़ आयी तो आस पास के लोग पहले तो घबराये फिर जब हिम्मत करके पास जाकर देखा तो हैरान रह गए। दरसअल छिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क के बफर ज़ोन में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक बाघ खेत के खुले कुएं में गिर गया। यह घटना जमनारा गेट से करीब 5 किलोमीटर दूर, ठाटा और दादाझीर गांव के बीच हुई।
खेत पर पहुंचे किसान ने कुएं से आती आवाज़ सुनी और झांककर देखा, तो उसकी नजर कुएं में फंसे बाघ पर पड़ी। किसान ने तुरंत खेत के मालिक और फिर वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और ब्लॉक प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। सात घंटे तक चले चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाघ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत यह रही कि समय पर सूचना और रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते बाघ की जान बचा ली गई।
वन अधिकारियों के मुताबिक, खेतों में बने बिना मुंडेर वाले खुले कुएं वन्य जीवों के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। जिस जगह हादसा हुआ, वहां आसपास के तीन टाइगर ज़ोन की पहचान की गई है, और अब वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।