India ने कहा Jammu, Pathankot और Udhampur में Pakistan के हमले फिर किये नाकामयाब,
गुरुवार को पाकिस्तान ने Jammu, Pathankot और Udhampur में हमले किये जिसके बाद जवाबी कारवाही करते हुए भारत ने सभी को नाकामयाब कर दिया। भारत की रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित मिलिट्री बेस को पाकिस्तानी मूल के ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया।
मंत्रालय ने बताया कि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने कहा कि इन सभी मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया और इन्हें नाकाम कर दिया.
वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर में किसी भी हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा सेफ ने कहा, हम ऐसे किसी भी तरह के हमले के जिम्मेदार नहीं हैं। हमने अभी तक कुछ नहीं किया है। उधर जम्मू कश्मीर के राजोरी से खबर मिली थी वहां पुरी तरह से Blackout कर दिया गया हैं।
गुरवार रात आठ बजकर पैंतालीस मिनट पर जम्मू शहर से एयर रीडिंग की जानकारी मिलनी शुरू हुई थी। इसके बाद जम्मू, राजोरी, चंडीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला समेत कई शहरों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। PTI के मुताबिक सीमा से सटे कई राज्यों ने ब्लकआउट के आदेश जारी किए और स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की गई।
साथ ही पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर गई है। उधर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी बॉर्डर से लगे सभी स्कूल कॉलेजो को कुछ समय तक बंद रखने का एलान किया।