सागर में शादी से पहले विवाद: दूल्हे पक्ष ने तोड़ी शादी, दुल्हन के भाई के साथ मारपीट, दुल्हन पहुंची थाने
एक लड़की जिसको आज मंडप में होना था वो हाथो में मेहदी लगाए सागर के एसपी ऑफिस के बाहर न्याय की गुहार लगा रही है। दरसअल तस्वीरो में दिखाई दे रही ये युवती मध्य प्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया में रहने वाली है इस लड़की की शादी पथरिया हाट के राजा अहिरवार से तय हुई थी। गुरुवार को लगुन और शुक्रवार को शादी होनी थी। लड़की के घर वाले गुरुवार रात दूल्हे के घर लगुन देने पहुंचे, जिसमें एक पल्सर बाइक, ₹12,000 नकद और रिश्तेदारों के लिए 40 से 50 हजार का सामान शामिल था ।
लेकिन दूल्हे पक्ष ने लगुन कम बताते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। लड़की के परिवार का कहना है कि दूल्हे के घरवालों ने गाली-गलौज की और उसके भाई व रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। परिवार ने मोतीनगर थाने में शिकायत की, मगर पुलिस ने कोई मदद नहीं की।
शुक्रवार को बारात आने वाली थी, लेकिन दूल्हे वालों ने आखिरी वक्त में इनकार कर दिया। इस सब से परेशान होकर दुल्हन अपने परिवार के साथ एएसपी दफ्तर पहुंची और इंसाफ की मांग की।
परिवार का कहना है कि झगड़े में उसके भाई और कई रिश्तेदार घायल हो गए। अब शादी पूरी तरह टूट चुकी है और लड़की का परिवार दोषियों पर सख्त कार्रवाई चाहता है। उनका कहना है कि शादी टूटने से उन्हें बहुत अपमान झेलना पड़ा है, इसलिए वे पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।