पुलिस ने बदमाश को सिखाया सबक "जेल लिखवाकर काटवाया केक और पहनाई हथकड़ी भेजा सलाखों के पीछे
बदमशों को सबक सीखने और आम लोगो में फैले डर को दूर करने के लिए सतना पुलिस ने एक अनोखा रास्ता निकाला है। तस्वीरो में देख कर आप सोच रहे होंगे की थाने में सालको के आगे खड़े होकर पुलिस कर्मियों के साथ बर्थडे केक काट रहा ये कोई शक्श खास होगा लेकिन जब आप इन तस्वीरो को गौर से देखेंगे तो मालूम चलेगा की केक एक आदतन बदमाश काट रहा है और उसके केक पर जेल लिखा है इतना ही नहीं केक काटते ही बगल में खड़े पुलिस वाले ने उसके हाथो में हथकड़ी पहनाई और उसे हवालत में डाल दिया।
ये पूरा मामला सतना के कोलगंवा थाना का है। पुलिस ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी बाबू सिंह परिहार को नई बस्ती से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, यह घटना 3 मई की रात नई बस्ती में हुई थी,जहां बाबू परिहार अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटते हुए जश्न मना रहा था और अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था।
वीडियो में वह कई राउंड हवाई फायरिंग करते नजर आया, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस ने ठान लिया कि बदमाश को सबक सिखाया जायेगा। पुलिस ने उसी अंदाज़ में बदमाश के केक पर "जेल" लिखवाकर केक कटवाया और हथकड़ी पहनाकर सलाखों के पीछे डाल दिया। और इसका वीडियो भी बनवाया ताकि दूसरे बदमशों को नसीहत मिल सके। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।