सागर-शादी की खुशियाँ मातम में बदली :सामान ले जाते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की जान गई
एमपी के सागर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई।जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीना के घाट बरोदिया के पास की है। यहाँ घाघरा नला पर चढ़ाई के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घटना उस समय हुई जब शादी का सामान लेकर ट्रेक्टर ट्रॉली मोहासा गांव से बीना के एक निजी मैरिज गार्डन में आ रहा था।
जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर चालक राम नारायण पाल अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए मोहासा गांव आया हुआ था। मोहासा गांव से शादी समारोह का सामान लेकर वह बीना के निजी मैरिज गार्डन के लिए निकला था। जहां कल रविवार को शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित होना था। राम नारायण के साथ ट्रेक्टर ट्रॉली में तीन बच्चे भी सवार थे। जब सामान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली घाट बरोदिया के पास पहुंची तो घाटी पर चढ़ाई के दौरान ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित होकर पीछे की ओर जाकर पलट गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घायलों की मदद की और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही छोटी बजरिया पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को बीना सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर की जांच के बाद राम नारायण पाल और बालक प्रिंस पाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घटना में बालक सोम पाल और सोहित पाल घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही शादी के घर में मातम पसर गया और कल होने वाली शादी की खुशियां मातम में बदल गई। साथ ही घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।