दुल्हन की दूल्हे के गांव में ऐसी एंट्री - ना कार, ना हेलिकॉप्टर, दूल्हा के साथ ट्रक में दुल्हन पहुँची ससुराल
कुछ दिनों पहले एमपी में एक दूल्हा हेलीकाप्टर से बारात लेकर पहुँचा था वही अब मध्य प्रदेश एक बार फिर एक दूल्हे ने कुछ ऐसा किया की लोग हैरान रह गए। दरसअल छिंदवाड़ा जिले में शादी में दूल्हे ने अपनी दुल्हन की विदाई ट्रक से कराई.जब वह दुल्हन लेकर गांव पहुंचा तो लोग देखकर हैरान रह गए।
वैसे तो शादी में हेलीकॉप्टर,लग्जरी गाड़ियों यहाँ तक की बैलगाड़ी तक पर दुल्हन की विदाई आम बात हो गई है, लेकिन छिंदवाड़ा के सोनू वर्मा ने ऐसा कुछ किया कि देखने वाले दंग रह गए। सोनू ने अपनी दुल्हन को खुद के खरीदे ट्रक में बैठाकर ससुराल से विदा कराया। खुद स्टेयरिंग संभाली, ट्रक सजवाया और रोमांटिक गानों की धुन पर ट्रक चलाते हुए पत्नी को घर लाया।
चौरई ब्लॉक के पलटवाड़ा गांव के रहने वाले सोनू वर्मा का सपना था कि जब उसकी शादी होगी, तो वह दुल्हन को किसी किराए की गाड़ी में नहीं, बल्कि अपनी खुद की गाड़ी में विदा कराएगा। शादी तय होने के बाद सोनू ने इस सपने को साकार करने के लिए मेहनत की और ट्रक फाइनेंस करवाया।