MP : Sagar Bina रेलवे स्टेशन पर अलर्ट, ट्रेन की हो रही चैकिंग | sagar tv news |
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सीमा पर तनाव साफ नजर आने लगा है। भले ही भारत पाकिस्तान के बीच सीज फायर हो गया हो लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अभी भी अलर्ट पर हैं।
एमपी के रेलवे स्टेशन पर भी इसका असर साफ दिख रहा है। प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी, हर मुसाफिर पर पैनी नजर। आरपीएफ की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं, ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है।
खास तौर पर जम्मू से आने वाली ट्रेनों में सघन जांच चल रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ हो रही है, आईडी चेक किए जा रहे हैं और हर यात्री से उसके आने-जाने की जानकारी ली जा रही है।
हर बैग, हर सामान, हर कोना—सब कुछ बारीकी से खंगाला जा रहा है। जो ट्रेनें दूसरे राज्यों से होकर गुजर रही हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है।
गुना, कोटा, सागर और कटनी जैसे रूट अब सुरक्षा के घेरे में हैं। स्टेशन अब सिर्फ मुसाफिरों की नहीं, सुरक्षा का भी मोर्चा बन चुका है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश कह रहा है—अब कोई चूक नहीं, कोई खतरा नहीं... क्योंकि अब हर कदम पर है भारत सतर्क।