Sagar-ज्वेलर्स शॉप से अंगूठी लेकर युवक ने की धोखाधड़ी, शिकायत करने पर घर आकर देने लगा...
सागर शहर के कोतवाली रोड स्थित एक ज्वेलर्स संचालक आदित्य सराफ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सराफा बाजार निवासी सूर्यांश जड़िया ने कुछ समय पहले उनकी दुकान से करीब 50 हजार रुपये कीमत की दो सोने की अंगूठियां यह कहकर ली थीं कि वह घर में दिखाकर पसंद आने पर पैसे अदा करेगा, अन्यथा अंगूठियां लौटा देगा।
लेकिन सूर्यांश न तो अंगूठियां वापस लाया और न ही भुगतान किया। आरोप है कि वह पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है और सराफा बाजार के कई व्यापारियों के पैसे भी बाकी हैं।
इस मामले की शिकायत पहले कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के कुछ दिन बाद आरोपी सूर्यांश अपने भाई के साथ दुकान पर नशे की हालत में पहुंचा और आदित्य सराफ को धमकी देने लगा कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई तो वह उन्हें जान से मार देगा। इस घटना के बाद व्यापारी ने दोबारा एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आदित्य सराफ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि या तो उन्हें उनकी अंगूठियां वापस दिलाई जाएं या फिर राशि की वसूली कराई जाए और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और व्यापारी ठगी का शिकार न हो।