पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने 2.20 करोड़ लागत के खुरई सिविल अस्पताल में बाल एवं शिशु रोग विभाग और पैथालॉजी लैब का किया लोकार्पण
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित दो कार्यक्रमों में सिविल अस्पताल खुरई में 1.70 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बाल एवं शिशु वार्ड 50 लाख की लागत से निर्मित पेथालाजी एवं माइक्रोबायोलॉजी लैब का लोकार्पण किया। मेला ग्राउंड में 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने जा रहे सीसी फर्श का भूमिपूजन किया। उन्होंने पीएम आवास द्वितीय चरण के 1756 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरण कार्य का आरंभ किया साथ ही महाकाली टीन शेड में जनसुनवाई कर अनेक आवेदकों की जनसमस्याओं का निराकरण किया और रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर बेहतरी के कई निर्णय लिए। महाकाली प्रांगण में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में आतंकी हमले का प्रतिशोध लेकर सैकड़ों आतंकवादियों और पाकिस्तान के 40 सैनिकों का खात्मा कर सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिनंदन स्वरूप कर्तल ध्वनि से हर्ष व्यक्त कराया।
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल खुरई में आज लोकार्पित किए गए बाल एवं शिशु रोग विभाग डीपीसीयू में 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों का उपचार संभव हो सकेगा। साथ ही पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी लैब में 400 से अधिक जाचें प्रतिदिन हो सकेंगी जिनकी रिपोर्ट एक घंटे में मरीज के मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में दान, सेवा, पुण्य का कार्य किसी भी रूप में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने एक दशक पूर्व अपने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों से आह्वान किया था कि मेरे जन्मदिन पर केक, फूल-मालाएं, पटाखे और पार्टियों में अपव्यय नही किया जाए जिसे भी अपनापन प्रदर्शित करना है तो
वह रक्तदान करे जिससे अस्पतालों में किसी की अनमोल जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार भी उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में होटल दीपाली प्रांगण में 16 मई से 19 मई तक चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। पिछले नौ वर्षों के रक्तदान शिविरों में अभी तक लगभग 12 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर सागर, खुरई, हमीदिया अस्पताल भोपाल आदि रक्त बैंकों को भेजा जा चुका है। इससे हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक में खुरई व मालथौन की अस्पतालों में मरीजों व आमजनता की सुविधाएं बढ़ाने के कई निर्णय लिए गए। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि ओपीडी पर्ची आदि
से एकत्रित होने वाली राशि ऐसे मदों में व्यय नहीं की जाए जिन मदों में शासन स्तर से राशि प्रदाय की जाती है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से एक करोड़ की राशि देकर चार एंबूलेंस खुरई सिविल अस्पताल को दी थीं। उनमें ड्राइवरों की संख्या बढ़ा कर अत्यंत गरीब व असहाय मरीजों को रैफर किए जाने की स्थिति में बाहर जाने के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह निर्देश दिए गए कि प्रतिमाह एंबुलेंस सुविधा के हितग्राहियों की सूची विवरण व नाम-पता फोन नंबर सहित उपलब्ध कराई जाए ताकि व्यय में पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक गरीबों को आकस्मिक चिकित्सा, औषधि सामग्री क्रय हेतु अनुमति दी गई।बैठक में सिविल अस्पताल खुरई को उपलब्ध कराई गईं दो सोनोग्राफी मशीनों के लिए टेक्निकल ट्रेनिंग दिलाने के लिए मालथौन में पदस्थ प्रसूति विशेषज्ञ महिला चिकित्सक को ट्रेनिंग पर भेजे जाने के लिए सीएमओ श्रीमती ममता तिमोरे व बीएमओ शेखर श्रीवास्तव को दिए गए।
इससे खुरई व मालथौन दोनों अस्पतालों में सोनोग्राफी सुविधा पुनः आरंभ होगी। अस्पताल की केंटीन संचालन हेतु अनुबंध प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएमओ खुरई राजेश मेहतेल व मालथौन सीएमओ को निर्देश दिए कि दोनों अस्पतालों के परिसर में मरीज के अटेंडरों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय बनाए जाएं तथा पार्कों, स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस और अधिक सुनिश्चितता से किया जाए। टीआई शशि विश्वकर्मा को निर्देश दिए गए कि वे सिविल अस्पताल में निगरानी बढ़ाएं और स्वयं राउंड लें। सिविल अस्पताल खुरई में अतिरिक्त वार्ड निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण, सिलौधा व गढ़ौला जागीर अस्पतालों में स्टाफ बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।