एक महीने बाद थी शादी, कार्ड बांट रहे थे माता-पिता, घर में शादी की चहल-पहल पर पसरा सन्नाटा
MP के भोपाल में ट्रैफिक सिग्नल पर हुए हादसे में एक दुःखद खबर सामने आयी। स्कूल बस ने 8 वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी से घर लौट रही डॉक्टर आयशा की जान चली गई। कुछ ही दिन में आयेशा की शादी थी जिस समय ये हादसा हुआ तब माता-पिता बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकले थे रास्ते में उन्हें हादसे की सूचना मिली। जब तक अस्पताल पहुंचे, बेटी की मौत हो चुकी थी।
दरसअल बाणगंगा क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल पर एक स्कूल बस के ब्रेक फ़ैल हो गए। बस ने 8 गाड़ी को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद वह डॉक्टर आयशा एक्टिवा समेत बस में फंस गई। आयशा की वहीं मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासन सुनिश्चित करे कि प्रदेश में कोई भी वाहन बिना फिटनेस, बीमा के न चले।