Sagar -सम्मेलन के एक दिन पूर्व हल्दी रस्म में शामिल हुईं विधायक की पत्नी, वधुओं को लगी हल्दी
सागर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में लगभग 300 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। सम्मेलन के एक दिन पूर्व विधायक शैलेंद्र जैन की अर्धांगिनी अनु शैलेंद्र जैन ने हल्दी का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें वधुओं को हल्दी की रस्म करते हुए उन्हें साड़ी और श्रृंगार की सामग्री प्रदान की गई। विधायक जैन ने कार्यक्रम की सारी तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि लगभग 300 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। अतिथियों के लिए अमृतवाणी, आम का पना और छाछ की व्यवस्था की गई है।
14 मई 2025 को अंबेडकर वार्ड स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया जायेगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोजन व्यवस्था, शीतल पेय सहित सभी कार्यक्रम बुंदेली परंपरा के अनुरूप किए जाएंगे । विवाह के दौरान गाजे-बाजे के साथ घोड़े पर बारात निकाली जाएगी तथा दुल्हन की विदाई डोली में की जाएगी ।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह को सुगम बनाना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि गरीब परिवारों को अपनी बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण तथा नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेंगे।सागर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह को सुगम बनाने में मदद करेगा। इस सम्मेलन में लगभग 300 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे और सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी हेमलता पटेल ने बताया कि विवाह सम्मेलन के सुचारू संचालन हेतु बनाई गई समितियों के सभी दल प्रभारी सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे । नगर निगम द्वारा पेयजल व्यवस्था, कंट्रोल रूम , पार्किंग एवं यातायात, सफाई व्यवस्था ,फायर ब्रिगेड, चलित शौचालय, कन्या पूजन ,अतिथि सत्कार , वर-वधू को विवाह प्रमाण पत्र देने हेतु आवश्यक कार्यवाही ,चेक वितरण, वरमाला की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था , सोफे एवं पात्र हितग्राहियों की जांच कर कूपन वितरण, मंडप व्यवस्था, वेदी निर्माण एवं पूजन सामग्री वितरण, रजिस्ट्रेशन नंबर वितरण ,बारात एवं विदाई व्यवस्था आदि के लिए अलग -अलग समितियां बनाई गई हैं।