डाइबिटीज़ के मरीजों के लिए MP की पल्लवी ने बनाई शानदार डिवाइस, फूँक मारते ही पता चलेगा शुगर लेवल, पीएम ने भी की तारीफ
जल्द ही अब बिना खून निकाले शुगर टेस्ट हो सकेगा। ये कमाल कर दिखाया है मध्यप्रदेश की बेटी पल्लवी किशोर ऐड़े ने, पल्लवी ने एक ऐसी अनोखी डिवाइस तैयार की है, जिससे शरीर से खून निकाले बिना ही शुगर लेवल की जांच की जा सकती है। यह डिवाइस सांस में मौजूद किटोन बॉडीज का विश्लेषण करती है, जो शुगर लेवल बढ़ने पर शरीर में अधिक मात्रा में बनने लगती हैं। जब मरीज इस डिवाइस में सांस छोड़ता है, तो यह तीन श्रेणियों में रीडिंग देती है—लो, मॉडरेट और हाई—
लो: यानी शुगर लेवल कम है- मॉडरेट: यानी शुगर नार्मल है, हाई: यानी शुगर लेवल ज्यादा है।
पल्लवी बालाघाट के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा हैं और उन्होंने इस प्रोजेक्ट का प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया। भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे सृजन-2025 कार्यक्रम में देशभर के 1627 इनोवेशन में से चुने गए टॉप 150 इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स में पल्लवी की डिवाइस भी शामिल रही। प्रधानमंत्री मोदी ने इस डिवाइस की विशेष जानकारी ली और पल्लवी की तारीफ की।
पल्लवी और उनकी टीम की इस खोज का उद्देश्य खासकर उन लोगों की मदद करना है, जिन्हें सुई से डर लगता है और इस कारण वे नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच नहीं करवा पाते। कई बार यही लापरवाही डायबिटीज को गंभीर रूप दे देती है। पल्लवी की यह उपलब्धि न केवल विज्ञान के क्षेत्र में एक नई दिशा है, बल्कि यह देश की बेटियों की क्षमताओं और संकल्प का प्रमाण भी है।