Sagar- अचानक आई सरसराहट की आवाज, पलट कर देखा तो कई मजदूरों की जिंदगी...
सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई, जहां निर्माणाधीन पुल के निर्माण में लोहे की जालियां गिरने से एक मजदूर की जान चली गई, और चार घायल बताये जा रहे है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, मामला कनेरा देव क्षेत्र के निर्माणधीन पुल का है, हादसा शाम करीब 6 बजे के आसपास का है,
बता दें कि कनेरा चौराहे से सोमनाथपुरम तिली की तरफ जाने वाले रास्ते में नहर निकली हुई है इसी नहर पर पुराना पुल बना हुआ है लेकिन पिछले दो-तीन सालों से इसकी हालत गड़बड़ाती जा रही है, इसी के चलते यहां पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, ताकि आवागमन में कोई परेशानी ना हो, और करीब 1 महीने से इसका काम लगा हुआ है,
यहां सरिया का ढांचा तैयार किया गया था,अचानक इन्हीं के फिसलने की वजह से मजदूर उनके नीचे दब गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, बाकी तीन-चार लोगों को अपने साथ वाले मजदूरों ने बाहर निकाला और अस्पताल भेजा सूचना मिलते ही मोती नगर थाना पुलिस और सीएसपी भी मौके पर पहुंच गए थे, फिलहाल यह हादसा कैसे हुआ है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है