Indore:इंदौर मेट्रो में काम कर रहे कर्मचारी का विवादित वीडियो, पुलिस ने किया कड़ा एक्शन
MP इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कारिडोर में मेट्रो में काम करने वाले एक व्यक्ति जावेद, का सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जावेद ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और यह भी कहा कि वह एक रात में भारत साफ कर देंगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने जावेद के घर पहुंचकर उसे जमकर पीटा और घर की तलाशी ली। तलाशी में जावेद के पास दो आधार कार्ड और अन्य संदिग्ध सामग्री भी मिली।
करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने जावेद से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए और फिर उसे गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जावेद और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 और 353 के तहत मामला दर्ज किया।
इस विवाद के बाद इंदौर के महापौर पुष्प मित्र भार्गव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जांच की आवश्यकता है, क्योंकि यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है। महापौर ने बांग्लादेशी कारीगरों और कामकाजी लोगों के दस्तावेजों की जांच करने की बात भी की। उन्होंने सराफा व्यापारियों से भी अपील की कि पुलिस वेरीफिकेशन अवश्य कराएं।
महापौर ने यह भी कहा कि इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को रोका जा सके।