Sagar -रास्ते में अधिकारियों को देख दूसरे मार्गो से निकली यात्री बसें ढाई घंटे में 35 बसों की चेकिंग
सागर में यात्री बसों की चैकिंग चल रही है। चौथे दिन ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने सिविल लाइंस में चैकिंग लगाई। इस दौरान 35 बसों को चैक किया। इनमें 12 बसों में इमरजेंसी विंडो और गेट के पास सीट लगी पाई गईं। टीम ने मौके पर ही हथौड़ा से सीट निकलवाई। कुल 13 बसों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई। 18 हजार 500 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया। बसों में सुरक्षा के इंतजाम, ड्राइवर व क्लीनर ड्रेस में नहीं मिले। कुछ के कागजात कंपलीट नहीं थे।
आरटीओ मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि बस मालिकों के साथ बैठक में यात्री बसों की चैकिंग के दौरान जो कमियां देखने में आ रही थीं उन कमियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यतः इमरजेंसी गेट का भलीभांति नहीं खुलना, आपातकालीन द्वार पर सीट और चालक / परिचालक का ड्रेस में न होना मुख्य बिंदु हैं। इसी तारतम्य में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर द्वारा प्रवर्तन अमले एवं यातायात थाना प्रभारी मोहन सिंह ठाकुर के साथ सिविल लाइन चौराहे के पास ढाई घंटे में 35 यात्री बसों को चैक किया गया।
चैकिंग के दौरान यात्री बसों ने अपना मार्ग बदल लिया। कुछ ही समय में यात्री बसों का आना-जाना बंद हो गया। आरटीओ ने बस मालिक / चालकों से कहा है कि वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज, बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि साथ रखें।