सागर-30 प्राथमिक बिंदुओं महत्वपूर्ण प्रशिक्षण राज्य डिजास्टर रिस्पॉन्स फॉर्स SDERF के सानिध्य में दिया गया।
भारत एवं पाकिस्तान के मध्य व्यापित वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों,आपदा मित्रों,वॉलेंटियर्स एवं स्थानीय प्रशासनिक में कार्यरत सहकर्मियों को आज निकाय क्षेत्र स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में नगर पालिका परिषद खुरई, स्वास्थ्य विभाग खुरई,जनपद खुरई एवं SDERF की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया,जिसमें युद्धकालीन समय में होने वाली विभिन्न कार्यवाहियों जैसे :-
ब्लैकआउट,नागरिक सुरक्षा, जागरूकता,सायबर सुरक्षा,प्राथमिक उपचार,कम्युनिकेशन,सूचना एवं संचार जैसे अनेकों विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए डेमो के माध्यम उपस्थित नागरिकों को आपात स्थिति से निपटने हेतु जागरूक एवं आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने बताया कि समस्त निकायों में प्राथमिकता से आपात स्थितियों के प्रमुख 30 बिंदुओं पर स्थानीय प्रशासन के सहकर्मियों,स्थानीय नागरिकों को जरूरी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया था,
जिसके अनुपालन में आज हमारे नगरीय क्षेत्र खुरई के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन निर्धारित किया गया था,जिसमें स्थानीय प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सुपरवाइजरों वॉलेंटियर्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग एवं स्थानीय नागरिकों हेतु SDERF टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आपात स्थितियों से निपटने एवं प्राथमिक 30 बिंदुओं पर विस्तृत एवं डेमो सहित प्रशिक्षण प्रदान किया गया
जिसमें आपात स्थितियों में बचाव,सजगता,संयम, प्राथमिक उपचार, कम्युनिकेशन सूचना एवं संचार,आगजनी,मेंडरिन,मेंस,आपसी सहयोग,शासन के निर्देशों को पालन करने,बचाव उपकरणों के संचालन, ब्लैकआउट नागरिक सुरक्षा सहित अन्य सम्बंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया.....!!