कार और बाइक आई आमने-सामने और फिर बाइक सवार के साथ हो गई बड़ी अनहोनी
MP के शाजापुर जिले में अकोदिया सारंगपुर रस्ते पर केवड़ा खेड़ी जोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शुजालपुर से आ रही एक कार और सारंगपुर से आ रही बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक विक्रम सिंह मालवी, जो राजगढ़ जिले के बटवाड़ी गांव के निवासी थे, उनका मौके पर ही दम निकल गया। वहीं, कार चालक को गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने विक्रम को अकोदिया सिविल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद विक्रम को शुजालपुर रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और शुजालपुर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अकोदिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। बताया गया है कि विक्रम सिंह मालवी एक कार्यक्रम से लौटते समय इस दुर्घटना का शिकार हुए। सड़क पर टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।