सागर से गुजरेगी अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों को राहत मिलेगी
अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन सागर होते हुए जा रही है। छह मई से शुरू हुई ये ट्रेन हर मंगलवार को सुबह 9.20 बजे अहमदाबाद से चलकर बुधवार रात 7 बजे दानापुर पहुंचती है। रास्ते में यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी और सतना सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रूकती है। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। सागर से होकर गुजरने वाली तीसरी समर स्पेशल ट्रेन है।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष किराये पर कुल 7-7 फेरे के लिए चलाई जा रही है। इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच, शयनयान (स्लीपर) कोच और सामान्य श्रेणी के कोच हैं। इसके शुरू होने से गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जा रहे पैरेंट्स को काफी राहत मिली है। रेलवे हर साल की तरह इस बार भी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। हाल ही में कुछ और ट्रेनें भी रेलवे ने शुरू की हैं जो सागर होते हुए जा रही हैं। ऐसे में यहां के यात्रियों को अब ज्यादा भटकना नहीं पड़ता।