23 की उम्र में 25 शादियाँ! MP की दुल्हन अनुराधा पासवान की हैरतअंगेज कहानी | sagar tv news |
एक 23 साल की लड़की जिसने अब तक रचा डाली 25 शादियाँ... जी हाँ.. सुनने में फिल्मी लगता है, लेकिन ये कहानी हकीकत है। राजस्थान पुलिस ने भोपाल से अनुराधा पासवान नाम की महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वो सात महीनों में 25 पुरुषों से शादी कर चुकी है। दरसअल अनुराधा ने इतनी कम उम्र में वो कारनामा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता। उसने शादी का झांसा देकर इतने लोगो ठग लिया कोई सोच नहीं सकता।
वो शादी करती और शादी के कुछ दिन बाद ही वह दूल्हों के घर से कैश, गहने और कीमती सामान समेटकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने इस मास्टरमाइंड दुल्हन को ‘लूट एंड स्कूट ब्राइड’ नाम दिया है — यानी दुल्हन बनकर आती, और सब कुछ लूटकर चुपचाप निकल लेती। लेकिन इस केस में सबसे चौंकाने वाली बात थी कि इस बार पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अपने एक कॉन्स्टेबल को दूल्हा बनाकर जाल बिछाया।
दरअसल अनुराधा पहले से ही शादीशुदा थी और यूपी के महाराजगंज के एक अस्पताल में काम करती थी। एक दिन पति से अनबन के बाद वह भोपाल आई और शादी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग में शामिल हो गई। यह गैंग सोशल मीडिया और WhatsApp के जरिए तस्वीरें भेजकर ‘दुल्हन’ ढूंढने का लालच देता और 2 से 5 लाख रुपए की डील करता। लेकिन ये हकीकत तब सामने आई जब सवाई माधोपुर के रहने वाले विष्णु शर्मा ने 3 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही बताया कि उसने 2 लाख रुपए देकर एजेंट्स सुनीता और पप्पू मीणा से शादी तय करवाई। फिर 20 अप्रैल को अनुराधा से कोर्ट मैरिज हुई और 2 मई को वह सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गई।
उसके बाद वह भोपाल में गब्बर नाम के युवक से भी शादी कर बैठी और उसे भी 2 लाख का चूना लगा दिया। जिसके बाद एक बार फिर वह शादी का जाल बिछा ही रही थी लेकिन इस बार किस्मत ने धोखा दे दिया – जब पुलिस ने इस खेल से पर्दा उठाने के लिए undercover कॉन्स्टेबल को दूल्हा बनाकर फर्जी शादी की प्लानिंग की और अनुराधा रंगे हाथों पकड़ ली गई। इस ठगी गैंग में रोशनी, रघुबीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जुन जैसे कई नाम सामने आए हैं। सभी आरोपी भोपाल के अलग-अलग इलाकों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस अब गिरोह की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शादी के नाम पर कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें। अगर कोई भी संदिग्ध ऑफर मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। यह कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही सतर्कता की ज़रूरत भी है। भावनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह अब हाईटेक हो चुके हैं – सावधान रहना ही सबसे बड़ा बचाव है