MP: अब सड़क हादसों में मदद करने वालों को मिलेगा 25 हजार का इनाम ! | sagar tv news |
मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायलों की मदद करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब जो भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाएगा, उसे 25 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। यह फैसला राहवीर योजना के तहत किया गया है। मदद करने वाले को तत्काल एम्बुलेंस बुलानी होगी या घायल को खुद अस्पताल पहुंचाना होगा।
दरअसल, मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर कोई नागरिक घायल को अस्पताल पहुंचाता है, तो पुलिस कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट देगी।
बताते चलें, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की जानकारी भी दी गई। पीएम मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे और दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही इंदौर मेट्रो और दतिया-सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे।
इसके अलावा, कैबिनेट ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर के लिए मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी गठित करने को मंजूरी दी है, जिसमें देवास और धार के कुछ हिस्से भी शामिल होंगे। यह विकास योजना नगर निगमों के कार्यों को प्रभावित किए बिना, क्षेत्र की भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। सीएम इसके चेयरमैन होंगे और सभी विधायक सुझाव दे सकेंगे।