Sagar- जैसीनगर में तूफ़ान का कहर, कई मकानों के छप्पर उड़े, दीवारें गिरी
सागर जिले के जैसीनगर में बुधवार शाम अचानक से मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी तेज आंधी तूफान से मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है जैसीनगर के गेहूंरास रोड पर लगभग 7 मकान के छप्पर,चद्दर टीन सेड उड़ गए साथ ही एक मकान की दीवार भी गिर गई, छप्पर उड़ने से घर में रखा सामान और भूसा बारिश में भीग गया।
राजेंद्र घोषी,मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक से इतनी तेज आंधी तूफान आया कि हम लोग कुछ समझ भी नहीं पाए और हमारे घरों के छप्पर उड़ गए जब घर के बाहर निकले तो हमारे आजू-बाजू के भी घरों के ऊपर जो तीन सेट लगे थे वह भी उड़ गए उन्होंने बताया कि इस तेज आंधी तूफान में राजेंद्र घोषी,मैयादीन घोषी,गब्बर घोषी मनोज तिवारी, सेव घोषी,और कैलाश घोषी घरों के छप्पर टीन सेड उड़ गए, वहीं मैयादीन घोषी की दीवार भी गिर गई। सभी ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।