Sagar - पीने के पानी को लेकर कहासुनी, ठाकुर साहब की शान में गुस्ताखी, गरीब को हमेशा के लिए सुला दिया
Sagar - पीने के पानी को लेकर कहासुनी, ठाकुर साहब की शान में गुस्ताखी, गरीब को हमेशा के लिए सुला दिया
सागर जिले के शाहगढ़ थाना में एक युवक के मर्डर का मामला सामने आया है जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति ने सोते समय लाठी से हमला कर इस घटना को अंजाम दिया है मामला बराज चौकी के झडोला गांव का है, वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पीने के पानी को लेकर हुए विवाद को ठाकुर साहब ने शान में गुस्ताखी समझी और फिर विवाद करने वाले को हमेशा के लिए सुला दिया, लेकिन आप उनकी बच्ची हुई जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे कटेगी
बता दे की यह घटना सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात की है जहां आरोपी मानसिंह ठाकुर मृतक मुकेश रैकवार के घर गया था मुकेश रात में अपने आंगन में सो रहा था इसी मौके का फायदा उठाकर मानसिंह ने मुकेश के सिर पर लाठी से हमला कर दिया जब अचानक चिक पुकार की आवाज आई तो परिजन बाहर निकले सर में चोट थी सो से अस्पताल ले गए लेकिन वह खत्म हो गया घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मानसिंह को पकड़ा तो उसने पूछताछ में बताया कि घटना दिनांक की शाम मुकेश से पीने के पानी को लेकर विवाद हो गया था और इसी का सबक सिखाने इस घटना को अंजाम दिया था
आरोपी को पकड़ने में एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसकी वजह से आरोपी को हीरापुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया