Sagar- नेवलों ने खदेड़ा तो मलबे में छिपा किंग कोबरा, फिर बुलडोजर चलाकर पकड़ा
सागर के भाग्योदय तीर्थ में एक 5 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि यहां हो रहे मंदिर निर्माण के मलवे में यह छिपा हुआ था बुलडोजर की मदद से पहले मलबे को हटाया गया फिर खतरनाक किंग कोबरा को पकड़ा , सांप पकड़ने वाले बाबा ने बताया कि यह कुछ घायल है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस नेवलो ने खदेड़ा होगा,
दरअसल खुरई रोड पर स्थित भाग्योदय तीर्थ में मंदिर निर्माण का काम चल रहा है इसी दौरान एक मजदूर ने 5 फीट लंबे कोबरा सांप को मलवे के पास देखा और देखते ही देखते वह मलवे के अंदर चला गया था यहां पर कॉलेज है अस्पताल है कैंटीन है धर्मशाला है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रहती है किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए एहतियातन एक्सपर्ट बुलाया अकील बाबा के लिए बुलाया गया, पहले बुलडोजर से वह मालवा हटाया फिर करीब 15 मिनट की मेहनत के बाद उन्होंने पकड़ लिया और डिब्बे में बंद किया अब जंगल में छोड़ देंगे