सागर - थानेदार का कॉलर पकड़कर खींचा, पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप, वायरल वीडियो से खलबली
सागर जिले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस टीम की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. इस दौरान गुस्साए लोगों ने TI का कॉलर पकड़कर खींचा और पुलिस कर्मियों पर लाठी तान दी. घटना रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर तिराहे का है. आरोप है कि पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ झड़प हो गई. इस दौरान एक युवक ने पुलिस पर घूस मांगने का आरोप लगाया है.
रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर तिराहे का है. यहां गुरुवार रात वार्ड नंबर 10 निवासी सतीश श्रीवास्तव और वार्ड नंबर 13 निवासी पंकज नामदेव के बीच मारपीट हो गई थी. दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीम सतीश के घर पहुंची. इस दौरान सतीश के घरवालों ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया वहीं गुस्साए लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई.
इस दौरान लोगों ने घेरकर TI का कॉलर पकड़कर खींचा. वहीं एक युवक पुलिस टीम पर लाठी ताने दिखाई दिया. काफी देर तक तनातनी के बाद पुलिस मारपीट के आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.