शिक्षिका की बर्खास्तगी के दौरान सरकारी भृत्य से कहासुनी और फिर | sagar tv news |
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले में एक शिक्षिका रश्मि सोनी को फर्जी अंकसूची के आधार पर सरकारी नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने 2008 में फर्जी बीए की मार्कशीट के जरिए सरकारी स्कूल में नौकरी पाई थी और 18 साल में करीब 80 लाख रुपये वेतन के रूप में लिए गए। जब शिक्षा विभाग की टीम नोटिस देने उनके घर पहुंची, तो उनके पति दीपेंद्र रतले ने सरकारी भृत्य हेमंत अठ्या पर बल्ले से हमला कर दिया। हमले में हेमंत को हाथ, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।
जांच में यह खुलासा हुआ है कि रश्मि सोनी और उनकी सगी बहन ने फर्जी अंकसूची के जरिए सरकारी नौकरी हासिल की थी। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने 7 मई 2025 को रश्मि की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है और एफआईआर दर्ज कर 7 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। रश्मि के पति दीपेंद्र पर भी एफआईआर की सिफारिश की गई है, क्योंकि उन्होंने इस फर्जीवाड़े में सहयोग किया। अब देखना यह है कि आगे की कार्रवाई में क्या होता है और दोषियों को सजा मिलती है या नहीं।