ऑपरेशन सिन्दूर को बच्चों के सिलेबस में किया जाए शामिल, भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सागर जिले की खुरई से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को प्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, सूझबूझ और भारतीय सेना के पराक्रम की शौर्य गाथा है। इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने से युवाओं में देशभक्ति की भावना मजबूत होगी।
भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए सेना को पूर्ण अधिकार दिए। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दुश्मन देश के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इस अभियान में सेना ने जिस साहस और रणनीति का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।
उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों को चुन-चुनकर मिटाने की घोषणा की थी। उसी संकल्प के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया। इस अभियान से पाकिस्तान, उसकी सेना और आतंकी संगठन घुटनों पर आ गए। पाकिस्तान को इसे रुकवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुहार लगानी पड़ी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस शौर्य गाथा को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने से नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम और सैन्य दृष्टिकोण की समझ मिलेगी।