Sagar- किसानों को सिखाएं लखपति बनने के गुर, बिना खाद बिना मिटटी के करें खेती से तगड़ी कमाई
प्राकृतिक खेती का उत्पादन कर किसान आर्थिकरूप से समृद्ध बनें, इसको लेकर सागर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत उद्यान कृषि विज्ञान मेला किया गया, जिसमे कलेक्टर संदीप जीआर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी पीएस बड़ोले सहित अन्य वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे,
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि हाईड्रोपोनिक माइक्रोग्रीन्स योजना के तहत किसान भाई अपनी फसल का उत्पादन करे, जिससे न केवल पानी की बचत होगी बल्कि मिट्टी की भी बचत होगी और फसल भी अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि कम पानी में भी इस पद्धति से फसल का उत्पादन अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती का उत्पादन करे और अपने द्वारा किए जा रहे उत्पादन के उत्पाद की मार्केटिंग भी करें जिससे कि उनको उनके मन के अनुसार बाजार भी उपलब्ध होगा और अच्छे दाम भी मिल सकेंगे, उन्होंने कहा कि स्ट्राबैरी, स्वीट कॉर्न, ड्रैगनफ्रूट, रैड डायमंड गुआवा सहित अन्य का उत्पादन करें।
कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि हाइड्रोपोनिक खेती एक आधुनिक कृषि तकनीक है जिसमें मिट्टी का उपयोग किए बिना पौधों को उगाया जाता है। इस पद्धति में पौधों की जड़ों को पानी, पोषक तत्वों और ऑक्सीजन के समाधान में रखा जाता है। हाइड्रोपोनिक खेती के कई लाभ हैं जैसे हाइड्रोपोनिक खेती में पानी का उपयोग बहुत कम होता है, जिससे जल संसाधनों की बचत होती है, पौधों की वृद्धि दर तेजी से होती है, जिससे उत्पादन बढ़ता है