Sagar - महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती पर क्षत्रिय समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा और वाहन रैली
मां भारती के दो वीर सपूत—मेवाड़ के शेर महाराणा प्रताप और बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जयंती के पावन अवसर पर क्षत्रिय समाज जिला-सागर द्वारा एक भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केवल जयंती उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष, पराक्रम और स्वाभिमान की प्रतीक गाथा का सार्वजनिक स्मरण होगा।
दोपहर 2 बजे से स्वीडिश मिशन स्कूल मैदान में समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि एकत्रित होंगे। यहां से वाहन रैली का शुभारंभ होकर गोपालगंज, बस स्टैंड, परकोटा, तीनबत्ती, विजय टॉकीज चौराहा जैसे प्रमुख स्थानों से होती हुई, अंततः मोतीनगर स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में सभा के रूप में परिवर्तित होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत होंगे। साथ ही क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और संगठन का सशक्त उदाहरण बनेगा। पारंपरिक गाजे-बाजे, डमरू दल और राजसी वेशभूषा में सज्जित समाजजन , झांकियों एवं चित्रों के माध्यम से महाराणा प्रताप व महाराजा छत्रसाल के जीवन दर्शन का प्रदर्शन, वीरता, त्याग और बलिदान की झलकियाँ ,युवा वर्ग के लिए प्रेरणा और स्वाभिमान की भावना को सुदृढ़ करने वाला आयोजन।
क्षत्रिय समाज जिला-सागर ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक और गौरवमयी आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, और अपने समाज के आदर्श पुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए सामूहिक एकता का परिचय दें। समाज ने यह भी कहा कि आज की पीढ़ी को महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल जैसे वीरों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रभक्ति, साहस और आत्मसम्मान की राह पर चलना चाहिए।