CCTV में कैद हुआ हादसा ! सड़क पार कर रहे युवक को तूफान गाड़ी ने मारी टक्कर | Shajapur Road Accident
बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की तस्वीरें सामने आई, एमपी के शाजापुर में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वो व्यक्ति करीब 200 मीटर तक गाड़ी के साथ घसीटता चला गया। यह घटना रात 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है और पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस को कॉल कर घायल को शाजापुर जिला अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, घायल व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने जानकारी दी कि हादसे में शामिल तूफ़ान वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।